मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बागमती की धार में दबे स्कूल भवन के विस्थापित बच्चों को अब अपना स्कूल भवन मिलेगा। ढाई करोड़ से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के बागमती हाईस्कूल जनाढ़ का भवन बनेगा। प्लस टू स्तर की सभी सुविधाओं के साथ इस नए भवन का निर्माण होगा। शिक्षा विभाग के उपसचिव ने इसे लेकर निर्देश दिया है। उपसचिव ने महालेखाकार को पत्र लिखा है। स्कूल तक पहुंच पथ भी बनाया जाएगा। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि 8 वर्ग कक्ष व लैब भी बनेगी। बिहार राज्य आधारभूत संरचना निगम को इसका जिम्मा दिया गया था। बागमती की धार में इस स्कूल का भवन दब गया था। पांच साल से जनाढ़ के मिडिल स्कूल में शिफ्ट होकर इस स्कूल को चलाया जा रहा है। शिफ्ट स्कूल में भी कक्षा चलानी पड़ती शिफ्ट में स्कूल के हेडमास्टर नसीरूद्दीन अंसारी बताते हैं कि साल 2017 से ही शिफ...