लखीमपुरखीरी, अगस्त 12 -- बाढ़ में फंसे पोते को खाना पहुंचाने गए दादा की सड़क हादसे में मौत हो गई। पोते को खाना देकर लौट रहे अधेड़ को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। खमरिया थाना ब सदर तहसील का रेहरिया गांव बाढ़ में डूबा है। तमाम लोग घर छोड़कर जहां तहां बसेरा बनाकर रह रहे हैं। रेहरिया गांव निवासी भगौती प्रसाद के परिवार के कुछ लोग हाइवे के पास खनियापुर में आकर बस गए हैं। रविवार की रात 55 वर्षीय भगौती प्रसाद अपने पोते रिंकू को बाढ़ का पानी पार करके खनियापुर खाना देने आया था। वापसी करते समय भगौती प्रसाद को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे भगौती प्रसाद की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खमरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया दुर्घटना को ...