चंदौली, अगस्त 6 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा में आई बाढ़ ने विकास खंड के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। रामपुर दीयां, प्रसहटा और गद्दोचक गांव का संपर्क मार्ग पूरी तरह डूब गया है। पानी का बहाव बहुत तेज है। वहीं मंगलवार की शाम दीया गांव के पास ग्रामीण झिल्लू बाढ़ के पानी में फंस गया। लगभग आधे घंटे तक बिजली के पोल को पकड़कर खड़ा रहा। ग्रामीणों की सूचना पर पीएसी के जवानों ने मोटरबोट से रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। मंगलवार शाम की दीया गांव का किसी काम से बाहर गया था। घर लौटते समय वह रास्ता भटक गया और बाढ़ में गंगा किनारे की ओर बढ़ता चला गया। संयोग अच्छा रहा कि कुछ दूरी पर बिजली का खम्भा मिल गया। जिसे पकड़ कर झिल्लू लगभग आधे घन्टे तक खड़ा रहा। इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर जल पुलिस के जवान 34वीं बटालियन पीएसी वाराणसी के पी...