खगडि़या, नवम्बर 4 -- गोग़री । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड के इटहरी पंचायत में कटघरा गांव को जोड़ने वाली रामपुर-कटघरा सड़क एवं पुल गंगा की बाढ़ में ध्वस्त होने से लोगो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही प्रशासनिक स्तर से उक्त सड़क की मरम्मत नही करायी जा रही है। गंगा व गंडक की बाढ़ की पानी मे कटघरा सहित कई गांवों को जोड़ने वाली सड़के ध्वस्त होने से लगभग 15 हजार की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रखंड के इटहरी पंचायत में कटघरा गांव की ओर जाने के लिए रामपुर एवं भूरिया के पास बने पुल में एप्रोच पथ पर बने काली सड़के बाढ़ में टूटकर ध्वस्त हो गई। जिससे आमलोगो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क टूटने के बाद स्थानीय लोगो को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। कठघरा के लोगो ने बताया कि भूरिया गांव के पास बने पु...