खगडि़या, अगस्त 6 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले सदर प्रखंड अंतर्गत मथार पंचायत में मंगलवार को भाजपा नेता सह सीए अनुज कुमार बाढ़ पीड़ितों के लिए नई नाव उपलब्ध कराई। उल्लेखनीय है कि यह पंचायत इन दिनों बाढ़ की चपेट में है। वहां आवागमन की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता सीए अनुज कुमार ने एक मानवीय पहल करते हुए नाव भेंट की। यह नाव अब बाढ़ग्रस्त इलाके में लोगों के सुगम आवागमन का माध्यम बनेगा।इस पहल से विशेष रूप से महिला, बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को राहत मिलेगी, जो अब तक आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। सीए अनुज कुमार ने बताया कि यह कार्य मानवता और सामाजिक सरोकार की भावना से प्रेरित होकर किया गया है। उनका मानना है कि संकट की इस घड़ी में एक-दूसरे का साथ देना ही सच्चा राष्ट्रधर्म है। उ...