मधेपुरा, अगस्त 18 -- चौसा, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव रविवार को बाढ़ से प्रभावित हुए इलाके का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लोगों से मिलकर हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान आपदा से संबंधित जिला और अनुमंडल सहित प्रखंड स्तर तक के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें। फुलौत के डाक बंगला चौक पर नाव के सहारे बाढ़ से प्रभावित हुए इलाकों में निरीक्षण करने निकले श्री यादव फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी मुसहरी, झंडापुर बासा पहुंचे। झंडापुर में दर्जनों महिलाएं और पुरुष ने भी बाढ़ के दौरान उत्पन्न हुई समस्याओं को अवगत कराया। वही इसी पंचायत के पनदही बासा और तियर टोला और घसकपु में भी प्रभावित ल...