पीलीभीत, सितम्बर 8 -- मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की ओर से बीसलपुर तहसील के बाढ़ प्रभावित ग्रामों मोहम्मदपुर भजा, नवदिया भगत, अर्जुनपुर, हीरापुर दुही, पुरनापुर, राजूपुर कुंडरी, भौरूआ, भैसटा जलालपुर, अहीरबाडा, दहा और बीसलपुर नगर क्षेत्र मे पशुओं के लिए चिकित्सा शिविर लगाए गए, जिसमें पशुओं को 4500 टीकाकरण और 948 पशुओं को कृमि नाशक दवा व औषधीय वितरित की गई। टीम में उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी बीसलपुर, पशु चिकित्सा अधिकारी बिलसंडा, बड़ागांव, बरखेड़ा और परेवा किशनी के साथ उनके समस्त स्टाफ और पैरावेट्स शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...