गंगापार, सितम्बर 19 -- गंगा व टोंस नदी में आई बाढ़ का पानी जैसे-जैसे नीचे की ओर भाग रहा है, वैसे-वैसे तटीय इलाकों वाले गांवों में बदबू फैल रही है। कोना गांव के विनय कुमार शुक्ल ने बताया कि उनका गांव टोंस नदी के मुहाने पर बसा हुआ है, जहां मल्लाह बस्ती के दो दर्जन से अधिक लोगों के घर बाढ़ के पानी से डूब गए थे, जल स्तर खिसक जाने के बाद इन घरों के आसपास रही घास व झाड़ियों के सड़ जाने से बदबू निकल रही है, दवा का छिड़काव जरूरी है। बरसैता गांव के रमाशंकर निषाद, बलुहा गांव के शैलेन्द्र निषाद, चौकी गांव के राजेश कुमार, अमिलिया गांव के राम नरेश ने गंगा के मुहाने पर बसे भूईपारा गांव के कमला मिश्र ने बताया कि गांव में छिड़काव न होने से मच्छरों की भरमार हो गई है, तटीय इलाकों में कीचड़ से बदबू उठ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ शमीम अख्तर ने...