उन्नाव, सितम्बर 19 -- फतेहपुर चौरासी। गंगा नदी में आई बाढ़ पानी कम होने के बाद बांगरमऊ एसडीएम बृजमोहन शुक्ल ने बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। शुक्रवार को एसडीएम फतेहपुर चौरासी ब्लाक के उम्मरपुर पीतम, जाजामऊ, चिरंजीवपुरवा गांव का भ्रमण किया। चिरंजीव पुरवा गांव में निरीक्षण दौरान गांव में हो रही फागिंग को देखकर उन्होंने कर्मियों से कहा कि प्रयास करें फॉगिंग का कार्य शाम के समय में करें। क्योंकि शाम को ही मच्छर अधिक प्रभावी होते हैं। निरीक्षण दौरान उन्होंने जगह-जगह फैली गंदगी का निस्तारण करने की बात कही। वहीं मार्ग के किनारे जगह-जगह जलभराव को देखकर जल निकासी के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं की जा सकती है। वहां पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने अधीक्षक डाक्टर संजीव कुमार क...