अयोध्या, सितम्बर 8 -- शुजागंज। बाढ़ प्रभावित गांवों में जलभराव की वजह से मवेशियों के चारे की समस्या हो गई है। रविवार को विधायक रामचंद्र यादव ने बाढ़ क्षेत्र में दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों को भूसे की उपलब्धता सुनिश्चित कराई। रविवार को विधायक ने रौनाही तटबन्ध पर कैथी मांझा गांव के लगभग तीन दर्जन पशुपालकों को भूसे का वितरण कराया। पसैया, कैथी मांझा व नैपुरा के लगभग 95 परिवारों को 150 कुंतल भूसे का वितरण कराया गया। इस मौके प विधायक ने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों की हरसम्भव मदद की जा रही है। ऐसे पशुपालक जिनको अपने मवेशियों के लिए चारे की समस्या थी उन्हें भूसा उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार शेखर शुक्ल, राजस्व उपनिरीक्षक अनिल यादव, लेखपाल नकछेद, शाह आलम व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...