अयोध्या, अगस्त 6 -- अयोध्या, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र माझा मूड़ाडीहा राजा दशरथ समाधि स्थल का निरीक्षण किया तथा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभावित गांवों में अस्थायी राहत शिविरों की व्यवस्था, खाद्य सामग्री वितरण, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा तथा साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत सामग्री की आपूर्ति में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए तथा हर जरूरतमंद तक समय पर सहायता पहुंचाई जाए। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के प्रधानों से संवाद स्थापित कर बाढ़ क्षेत्र, फसलों आदि बिन्दुओं पर जानकारी लिया और कहा कि प्रशासन लगातार स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। किसी भी आपात स्थिति से...