फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 13 -- फर्रुखाबाद। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की रफ्तार धीमी पड़ रही है। फिलहाल राहत सामग्री और दवाइयों की किटें ले जाने वाले कर्मचारियो को फइलेरिया से बचाव के लिए खुराक खिलाए जाने की जिम्मेदारी दी गई है। जनपद में बाढ़ प्रभावित गांवों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान संकट में पड़ गया है। प्रभावित गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को दवा वितरण में समस्या आ रही है। आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पहुंच घर-घर तक नहीं हो पा रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभियान की रफ्तार धीमी पड़ गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगभग 12 लाख लोगों को दवाई खिलाने का लक्ष्य है। कमालगंज, कायमगंज, राजेपुर के अलावा अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभियान कमजोर हो गया है लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव फर्रुखाबाद। मच्छर जनित ब...