मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता, सोमनाथ सत्योम। स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ पूर्व की तैयारी शुरू कर दी है। बाढ़ के दौरान किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने तिरहुत प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को निर्देशित किया है। साथ ही मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण सहित 15 जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पंचायत भवन में अस्थायी अस्पताल स्थापित करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा नाव पर अस्पताल (औषधालय) बनाने को कहा है, ताकि बाढ़ में फंसे लोगों तक दवा और मेडिकल टीम को आसानी से पहुंचाया जा सके। खासकर सिविल सर्जन को डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम और पर्याप्त मात्रा में दवाएं स्टॉक में रखने को कहा है। अपर मुख्य सचिव ने कह...