कौशाम्बी, अगस्त 2 -- मंझनपुर, संवाददाता। यमुना में आई बाढ़ के चलते दर्जनभर गांवों का सम्पर्क टूट चुका है। इसे देखते हुए शनिवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान कटैया गांव का जायजा लेने के लिए डीएम नाव में बैठकर गांव पहुंचे। राहत व बचाव कार्य का जायजा लेते हुए उन्होंने ग्रामीणों को चौकस रहने के साथ मातहतों को सख्त निर्देश जारी किया। सबसे पहले डीएम सदर तहसील क्षेत्र के पभोषा व बड़हरी गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने बाढ़ की स्थिति का जायज़ा लिया तथा राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ग्रामवासियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ...