मधेपुरा, अगस्त 10 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के निचले इलाके में पिछले करीब एक सप्ताह से धीरे-धीरे बढ़ रहे जलस्तर के कारण सड़क सम्पर्क ध्वस्त होने के बाद से संबंधित इलाके के लोगों को आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को घघड़ी नदी में जल स्तर बढ़ने से फुलौत पूर्वी और फुलौत पश्चिमी व बलोरा घाट में जल स्तर बढ़ने से मोरसंडा और चिरौरी में पानी फैल गया है। बुटनी घाट में जल स्तर बढ़ने से लौआलगान पूर्वी और पश्चिमी पंचायत के कई जगहों के निचले इलाको में बाढ़ का पानी घुस गया है। संबंधित इलाकों में सड़क संपर्क बाधित हो जाने के बाद से ही लोगों को आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं फुलौत पूर्वी पंचायत के धुमावती स्थान से बड़ी खाल, बर बिग्घी, पिहोरा बासा, करैल बासा सहित कई गांवो के लोगों के आवागमन को लेकर...