मधेपुरा, अगस्त 9 -- चौसा, निज संवाददाता। सीएस मिथिलेश ठाकुर ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों में निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा पहुंचे सीएस श्री ठाकुरने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज रात मरीज तथा मरीज को मिलने वाली सुविधा और डॉक्टरों की उपस्थिति की जानकारी लिया। सीएस श्री ठाकुर ने बाढ़ से प्रभावित हुए चिरौरी, धनेशपुर, मोरसंडा और फुलौत सहित अलग-अलग जगह का निरीक्षण भीकिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएससी प्रभारी डॉक्टर ज्ञान रंजन कुमार को बाढ़ से प्रभावित हुए इलाकों में नियमित रूप से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल की टीम गठन कर नियमित रूप से जरूरी दवा और सांप तथा कुत्ते की दवा उप...