फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 11 -- फर्रुखाबाद। बाढ़ प्रभावित आधा सैकड़ा गांवों में पहले दिन राशन वितरण नहीं हो पाया है। यहां राशन वितरण के लिए अधिकारी पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं। केवाईसी न कराने वालो को इस बार फिर से राशन नहीं मिल पाएगा। गंगा और रामगंगा के जलस्तर बढ़ने से राजेपुर, शमसाबाद, बढ़पुर और कायमगंज के अधिकतर गांवों में जलभराव हो गया । बाढ़ को देखते हुए जुलाईर्माह में ही एडवांस में अगस्त माह के राशन का वितरण करा दिया था। सिंतंबर माह के राशन वितरण के लिए बुधवार से राशन वितरण की शरुआत की गई। यह वितरण 25 सितंबर तक चलेगा। जलभराव के चलते राजेपुर क्षेत्र के 30 से 35 , शमसाबाद क्षेत्र के 10 से 15 और कायमगंज क्षेत्र के आठ से दस गांव ऐसे हैं। जहां अभी भी जलभराव है। इसके चलते गांव तक राशन से भरा वाहन नहीं पहुंच पा रहा है। इससे सितंबर माह के...