लखीसराय, अगस्त 15 -- बड़हिया,एक संवाददाता। नगर प्रखंड और टालक्षेत्र में बाढ़ की स्थिति लगातार बनी हुई है, जिससे लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण विस्थापित होकर सुरक्षित स्थानों पर रह रहे हैं। किसानों, पशुपालकों और मवेशियों के लिए हालात चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। इसी कड़ी में गुरुवार को स्थानीय विधायक सह सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बड़हिया पहुंचे। जिन्होंने सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में जिलाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में एसडीओ प्रभाकर कुमार, प्रखंड प्रमुख इंदु देवी, बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आंनद, ईओ रवि कुमार आर्य सहित जिला कृषि पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र ने उपमुख्यमंत्री को प्रखंड एवं आपदाग्रस्त अंचल क्षेत्रों में बाढ़ की वस्तुस्...