मधेपुरा, जून 2 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।आपदा प्रबंधन विभाग को जिले में बाढ़ पूर्व तैयारी करने का निर्देश दिया गया। रविवार को कोसी प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन, विधि व्यवस्था, राजस्व, विकास कार्यों और अन्य महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में आयोजित बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त ने आपदा प्रबंधन विभाग से संभावित बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर पूर्व से तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं के प्रगति की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। महिला संवाद और डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान में शिविर प्रभारी और अन्य पदाधिकारि...