मधेपुरा, जून 24 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में संभावित बाढ़ के मद्देनजर आवश्यक तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सोमवार को डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने एजेंडावार संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी ली। बाढ़ राहत सामग्रियों के दर निर्धारण की स्थिति, जिले में पॉलिथीन शीट्स की उपलब्धता, नाव की व्यवस्था, बाढ़ राहत शिविर और सामुदायिक रसोई के संचालन की तैयारी की समीक्षा की। इसके अलावा मानव दवा की उपलब्धता, अनुग्रहित अनुदान भुगतान की स्थिति आदि के विषय में मंत्री ने जानकारी ली और कई आवश्यक निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक...