दरभंगा, जून 18 -- दरभंगा। समाहरणालय सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहने और सभी तैयारियों को 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। बाढ़ आने की स्थिति में प्रभावित लोगों को सहायता राशि पहुंचाने की दिशा में सभी आवश्यकत तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। डीएम ने संपूर्ती पोर्टल में सर्वेक्षण की प्रगति, नए लाभार्थियों की प्रविष्टि, अयोग्य व्यक्तियों को हटाना, आधार सीडिंग के लिए बैंकों के साथ बैठक करने का निर्देश सभी सीओ को दिया। कहा कि सभी लाभार्थियों के बैंक खाता को आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें। बाढ़ के बाद आवंटन प्राप्त होने पर एक सप्ताह के अंदर लाभार्थियों के खाते में सहायता राशि पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। सभी लाभार्थियों का आईडी बनाकर पूर्व स...