मधुबनी, जून 18 -- जयनगर। प्रखंड के टीपीसी भवन में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा को ले प्रखंड स्तरीय बैठक बीडीओ राजीव रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई। निर्देश दिया गया कि बाढ़ के संभावित खतरे से निपटने को सभी स्तरों पर चौकसी बरती जाय व मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।बाढ़ के दौरान तटबन्धों की सुरक्षा को टीम का गठन,आश्रय को ले सामुदायिक भवनों का चयन, कर्मियों को प्रशिक्षण, नाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग, लोगों से संपर्क बनाने व अवांछित तत्वों पर नजर रखने को कहा गया। बैठक में प्रभारी सीओ कुमार राजीव रंजन, मनरेगा के पीओ कृष्ण कुमार चौधरी, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर के अभियंता सहित विभिन्न वुभागों के अधिकारी व कर्मी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...