मुंगेर, अगस्त 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । बाढ़ पीड़ित परिवार के बीच रविवार को राजा कर्ण मीर कासिम समिति के सदस्यों द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष जफर अहमद के नेतृत्व में सचिव एहतेशाम आलम, संयुक्त सचिव खालिद शम्स, डॉ मोहम्मद गजाली, मौलाना अब्दुल्लाह बुखारी, सरवर शादाब, मो.रज्जाक, राजेश कुमार, डाक्टर रोहित कुमार गोतम, शिशिर कुमार लालू, अकिलुर रजा आदि ने राहत सामग्री का वितरण किया। समिति के सदस्यों ने बबुआ घाट, डीटीओ कार्यालय के समीप तथा किला परिसर में जहां तहां झोपड़ी बना कर रह रहे बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित किया। जफर अहमद ने कहा कि राजा कर्ण मीर कासिम समिति लगातार मानव सेवा का कार्य करती रही है। बाढ़ के समय में राहत सामग्री, तथा सलम बस्तियों से नन्हे मुन्ने बच्चों को स्कूल भेजना, शहर के सामाजिक व राजनीतिक...