समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण तटबंध के निचले इलाके में बसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! बाढ़ के पानी ने उनके घरों को चारों ओर से घेर लिया है और सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। इसके कारण पीड़ित परिवारों को आवागमन करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ पीड़ित परिवारों ने बताया कि विगत पांच दिनों से अधिक से बाढ़ से हम लोग परेशान हैं परंतु सरकारी स्तर पर कोई भी पदाधिकारी हाल चाल जानना भी मुनासिब नहीं समझते हैं। और ना ही किसी तरह की सरकारी मदद ही पहुंच पाई है। पीड़ित परिवार जरूरत का समान नाव से ही लंबी दूरी तय कर लाने को विवश हैं। मवेशी के लिए चारा भी पानी तैर कर ही लाना पड़ता है। इन बाढ़ पीड़ित परिवार को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बता...