मुंगेर, सितम्बर 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बाढ़ की त्रासदी में बिहार की विभिन्न जिलों सहित मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखण्ड भी बुरी तरह प्रभावित है। बाढ़ पीड़ितों को समय पर मुआवाजा दिलाने को लेकर शुक्रवार को राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह प्रमंडल प्रभारी राजेश रमण उर्फ राजू ने अपनी टीम के साथ जमालपुर अंचलाधिकारी राकेश कुमार से मुलाकात की, तथा मुआवजा व राहत को लेकर ज्ञापन सौंपा। मौके पर राजेश रमण ने कहा कि जमालपुर प्रखंड के साथ-साथ धरहरा प्रखंड, बरियारपुर प्रखंड, मुंगेर सदर प्रखंडों में भी बाढ़ से लोग प्रभावित हैं। लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जहां बाढ़ आयी है, वहां के लोग घर द्वार को छोड़कर दूसरे के छत पर रह रहे हैं। कई लोग रेल पटरी किनारे या सड़क पर तंबू तान रह रहे हैं। सबसे बुरा हाल पश्चिमी इंदरुख, सिंघिया पंचायत, शिवकंद, मिर्ज...