खगडि़या, अगस्त 10 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि गोगरी प्रखंड अंतर्गत बौरना, बन्नी व झिकटिया पंचायत के भदलय गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। यहां बुढ़ी गंडक नदी उफान पर है। कुछ इलाकों में लोगों को अपना घर छोड़कर जीएन बाध पर शरण लिए हुए हैं तो कोई अपने छत के उपर रहने को मजबूर है। बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से बाढ़पीड़ितों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। गरीब तबके के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बाढ़पीड़ितों ने बताया घर के अंदर बाढ़ का पानी आने से घर में रखे गेहूं चावल सहित सभी खाने पीने के सामान बर्वाद हो गए हंै। एक सप्ताह से जीएन बांध पर शरण लिए हुए हैं, लेकिन अब तक सरकार की तरफ से खाने के लिए एक मुट्ठी चुरा तक मुहैया नहीं कराया गया है। कुछ लोगों को पांलिथिन बांटा गया लेकिन अब भी अधिकांश बाढ़ पीड़ितों खुले आसमान के नीचे जीएन बांध पर रहने...