अयोध्या, सितम्बर 10 -- शुजागंज। रूदौली क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 50 प्रभावित परिवारों को राशन की किट वितरित की। उनके साथ जिलाधिकारी निखिल टीकाराम मौजूद रहे। इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ पीड़ितों की समस्या को लेकर गंभीर है। प्रत्येक बाढ़ प्रभावित जिले में पीड़ितों को अहेतुक सहायता के साथ राशन सामाग्री का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने सीएमओ को बुखार, डायरिया जैसी बीमारियों की दवाओं की किट वितरित करने और स्वास्थ्य विभाग की टीमों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी ग्रामीण अयोध्या बलवंत चौधरी, एसडीएम विकास धर दूबे, सीओ आशीष निगम, तहसीलदार विजय गुप्त, कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य, पटरंगा थानाध्यक्ष शशिकांत याद...