घाटशिला, सितम्बर 8 -- मुसाबनी। पंजाब के बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए मुसाबनी बाजार में सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद गुलाम के नेतृत्व में सहयोग राशि एकत्रित की गई। इस दौरान बाजार में घूम-घूम कर लोगों से बढ़-चढ़कर दान देने की अपील की गई। इस मौके पर भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने कहा कि पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सहायता करना हम सबका मानवीय कर्तव्य है। इस भीषण त्रासदी में हमारी संवेदनाएं और सहानुभूति उन तमाम प्रभावित परिवारों के साथ है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए आम नागरिकों को जागरूक रहना होगा। साथ ही राज्य और केंद्र सरकार को विकास योजनाएं बनाते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि पर्यावरण और प्रकृति को कम से कम क्षति पहुंचे। उन्होंने कहा कि कभी अतिवृष्टि, कभी अनावृष्टि ये सभी प्राकृतिक ...