गंगापार, अगस्त 10 -- तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित बगहा गॉव के लोगों को अभी तक बाढ़ राहत सामग्री नहीं पहुंच सकी। जिससे लोगों में स्थानीय प्रशासन के प्रति भारी रोष है। बगहा गॉव के मुन्नालाल गौड़, विजयशंकर गौड़, शंकरलाल, आजाद गौड़, कमलेश यादव, बबुआन, राजेन्द्रप्रसाद, राजेश कुमार यादव, लक्ष्मण यादव, छक्कन यादव सहित कई ने बताया कि सप्ताह भर पूर्व टोंस नदी की अचानक आयी बाढ़ में दर्जनों लोगों के घरों में पानी घुस गया था। जिससे कीमती सामान सहित खाद्य सामग्री बाढ़ के पानी में नष्ट हो गई। लोगों को दो वक्त का भोजन मिलना दुभर हो गया है। बाढ़ प्रभावित होग पास-पड़ोस के लोगों से खाद्य सामग्री उधार लेकर काम चला रहे हैं। आजाद गौड़, विजयशंकर गौड़ ने बताया कि बाढ़ के समय एसडीएम सुरेन्द्रप्रताप यादव, तहसीलदार मेजा रोशनी सोलंकी सहित अन्य अधिकारी कई बार बाढ़ का जायजा लेन...