कौशाम्बी, जून 26 -- जिला आपदा प्रबंधन ने बारिश के दौरान बाढ़ आने पर बचाव के अभी से इंतजाम शुरू कर दिए हैं। एसडीएम चायल आकाश सिंह और तहसीलदार ने तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम ने गुरुवार को बाढ़ चौकी स्थलों का निरीक्षण किया। इनमें उमरवल, पिपरहटा, श्यामपुर उर्फ मल्हीपुर, भोपतपुर, जलालपुर भरती, कुरई कछार आदि गांवों का निरीक्षण किया गया। साथ ही बाढ़ आने पर बचाव कार्य के लिए चौकी बनाने का निर्देश दिया गाय। इस मौके पर आपातकालीन स्थिति में डूब रहे लोगों को कैसे बचाया जाएगा, साथ ही उन्हें चिकित्सकीय सहायता कैसे उपलब्ध कराई जाएगी, इसका प्रशिक्षण भी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...