किशनगंज, जून 22 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानसून की बारिश शुरू होते ही किशगनंज में बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम विशाल राज ने बाढ़ से बचाव व राहत उपायों के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाके में लोगों के ठहराव के लिए विभिन्न प्रखंडों में 220 स्थल चिन्हित किये गये हैं। जहां पर मूलभुत सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि राहत व बचाव कार्य में एसएसबी की 19वीं व 12वीं बटालियन के रिस्पांस एंड रेस्क्यू टीम (अरआरटी) का सहयोग लिया जायेगा। इसके अलावा 8 सरकारी नाव उपलब्ध है। जबकि 37 प्राइवेट नाव संचालकों से करार किया गया है। इसके अलावा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में रेस्क्यू के लिए मोटरबोट भी तैयार है। ड...