मुंगेर, जुलाई 7 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बाढ़ के समय पावर सब स्टेशन में पानी प्रवेश कर जाने से हर साल बरियारपुर के उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। पावर सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर के लिए बनाया गया पक्का चबूतरा पानी में डूब जाने से बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है। इसके बावजूद प्लेटफॉर्म को ऊंचा नहीं किए जाने से इस साल भी उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। बरियारपुर पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद होने पर सुल्तानगंज और शामपुर से बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की जाती है। इससे सही ढ़ग से बिजली नहीं मिल पाती है। साथ ही लो वोल्टेज की भी समसरूा रहती है। स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं विजय सिंह, नीरज कुमार, अनुज कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह आदि ने कहा कि बरियारपुर के लोगों को हर साल बाढ़ के समय बिजली की समस्या का ...