मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे में बाढ़ से स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए इस बार विशेष तैयारी की जा रही है। इसके लिए व्यवस्थाओं का रोडमैप तैयार किया गया है। इस सिलसिले में 28 जिलों से बाढ़ प्रभावित स्कूलों की सूची मांगी गई है। बाढ़ के दौरान स्कूलों में राहत शिविर बनने पर वहां के बच्चों की पढ़ाई के वैकल्पिक इंतजाम किए जाएंगे। बाढ़ से प्रभावित स्कूल के ऐसे बच्चे जो राहत शिविरों में रहेंगे, उनकी पढ़ाई की भी व्यवस्था की जाएगी। इन बच्चों के लिए 3-4 घंटे का विशेष स्कूल चलेगा, जहां पठन-पाठन, खेलकूद व अन्य ज्ञानवर्द्धक कार्य करवाए जाएंगे। राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। बच्चों के लिए अभी से ही पढ़ाने की जगह और समय तय कर 28 जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है। किस जिले ने क्या तैया...