मुंगेर, जून 26 -- महिषी एक संवाददाता । इन दिनों क्षेत्र में बाढ़ का समय चल रहा है। कोसी नदी में कभी पानी बढ़ती है, तो कभी घट जाती है। फिलहाल नदी के पानी में रोज हल्की बढोत्तरी तो हल्की कमी आती रहती है, लेकिन अभी भी नदी का पानी नदी के अंदर ही फैला हुआ है। बाढ़ के समय प्रखण्ड का झाड़ा पंचायत बाढ़ के पानी लग जाने के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित रहता है। नदी से पानी के बाहर निकलते ही नदी का पानी सबसे पहले झाड़ा पंचायत में प्रवेश कर जाती है। बाढ़ का सबसे अधिक असर झाड़ा पंचायत में देखने को मिलता है। बाढ़ के समय लोगों को यातायात सहित कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा झाड़ा पंचायत के विभिन्न गांव में रहने वाले लोग प्रभावित होते हैं। इस पंचायत के निचले भाग में बसे होने के कारण बाढ़ के समय बाढ़ का पानी यहां के निचले ह...