भागलपुर, अगस्त 17 -- तंत्रता दिवस पर अकबरनगर थाना क्षेत्र का सिंघिया मैदान देशभक्ति के जज्बे से सराबोर हो उठा। चारों ओर बाढ़ का पानी फैला होने के बावजूद सेना की तैयारी कर रहे स्थानीय युवकों ने गहरे पानी में उतरकर तिरंगा फहराया। युवाओं के इस अदम्य साहस और देशप्रेम को देख आसपास के ग्रामीण भी तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि यह दृश्य बेहद प्रेरणादायक था। कठिन परिस्थितियों के बावजूद युवाओं ने न सिर्फ तिरंगा फहराया बल्कि राष्ट्रगान भी गाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सिंघिया मैदान पिछले कई दिनों से बाढ़ की चपेट में है। इसके बावजूद युवाओं का हौसला डगमगाया नहीं। वहीं इंग्लिश चिचरौंन में मध्य विद्यालय में भी बाढ़ के पानी में घुसकर शिक्षकों व बच्चों ने झंडा फहराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...