बागपत, अगस्त 21 -- यमुना, हिंडन और कृष्णा नदी की बाढ़ के चलते गांवों में जल जनित बीमारियां फैलने का खतरा बन चला है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। उसने हिंडन, कृष्णा और यमुना नदी के तटीय इलाकों के लिए 14 विभागों के साथ मिल 50 से अधिक टीमें बनाई हैं। ये टीमें घर-घर जाकर दस्तक देंगी। संदिग्ध या मरीज मिलने पर तत्काल विभाग को खबर करेंगी। इतना ही नहीं साफ-सफाई ओर फोगिंग पर नजर रखेंगी। सीएमओ डा. तीरथलाल ने बताया कि बाढ़ के बाद मुख्यत: हैजा, मलेरिया, कालरा, टाइफाइड, पीलिया, लेप्टोस्पाइरोसिस (खून में संक्रमण) जैसी बीमारियां फैलने की आशंका रहती है। संक्रमित जल से हेपेटाइटिस-ए भी हो सकता है। इसमें बुखार, उल्टी और रैशेज की दिक्कत हो सकती है। बुखार के साथ जलजनित संक्रमण होने पर 108 नंबर पर फोन करके एंबुलेंस बुला संबंधित को अस्पताल भेजा...