लखीसराय, जुलाई 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य के अन्य जिलों के साथ स्थानीय जिले में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ के कारण होने वाली संभावित बीमारी से निपटने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। प्रभावित मरीज को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभाग जिले के छुट्टी पर गए स्टडी लिव और मातृत्व अवकाश को छोड़ अन्य स्वास्थ्य कर्मी को छुट्टी से वापस बुलाने की तैयारी में है। सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि जिले के चार प्रखंड वार्ड प्रभावित क्षेत्र है। जिसमें बड़हिया रेफरल अस्पताल का अधिकांश हिस्सा, सदर पीएचसी का कुछ हिस्सा, पिपरिया पीएचसी का अधिकांश हिस्सा के साथ सूर्यगढ़ा सीएचसी कुछ हिस्सा शामिल है। इन सभी प्रखंड स्तरीय अस्पताल के साथ उनसे संबंधित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अलर्ट किया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य केंद्र पर 24 घ...