इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- फोटो-9 यमुना नदी के किनारे खेतों में जमी बालू की मोटी परत बकेवर, संवाददाता। इस साल जिले में यमुना नदी में दो बार आई बाढ़ के कारण नदी किनारे के खेतों में रेतीली मिट्टी की परत जमा हो गयी है। जिसके कारण किसानों के सामने खेतों में रबी की फसल की बुवाई का संकट खड़ा है। करीब एक से डेढ़ फीट मोटी रेतीली मिट्टी की परत को हटाने में किसानों का काफी खर्च आ रहा है। ऊपर से पुलिस व प्रशासन उन्हें जमी मिट्टी की परत को खनन के तहत आने की बात कह कर हटाने नहीं दे रहे हैं। ऐसे में किसानों के सामने नया संकट खड़ा है, बुवाई का समय निकलता जा रहा है। सरसों, आलू व गेहूं की बुवाई इस समय चल रहा है। यह किसी एक गांव की बात नहीं बल्कि यमुना नदी के किनारे के स्थित करीब 20 गाँवों की स्थिति है। इसके साथ ही महेवा, बढ़पुरा, चकरनगर, जसवंतनगर ब्लॉकों के...