कानपुर, नवम्बर 21 -- प्राकृतिक आपदा से किसान उबर भी नहीं पाया था कि अब अन्ना मवेशी किसानों के लिए नासूर बने हुए हैं। ब्लॉक अमरौधा क्षेत्र के कस्बा मूसानगर, हलिया व चपरघटा के किसानों ने बारिश के बाद दो-दो बार खाद, बीज का इंतजाम कर बुवाई की है। फसलें ठीकठाक दिखने के बाद अब अन्ना मवेशियों से बचाने के लिए किसान परेशान है। वहीं मवेशियों के झुंड फसलों को चट कर रहे हैं। प्रशासनिक लापरवाही से परेशान किसान रात-दिन अपनी फसलों की रखवाली करने को मजबूर है। मूसानगर कस्बा में अस्थाई गोशालाबना हुआ है, लेकिन उस गोशाला की क्षमता बहुत कम होने के कारण किसानों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मूसानगर में कान्हा गोशाला बनने के लिए प्रस्ताव पास होने के बाद भी सालो से गौशाला बनने की लोग राह देख रहे है, लेकिन दो साल बाद भी गोशाला का निर्माण शुरू नहीं हुआ है।...