मऊ, मई 21 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आगामी मानसून को देखते हुए बाढ़ की तैयारी/प्रबंधन कार्य योजना के संबंध में कलक्ट्रेट सभा कक्ष में मंगलवार को बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बाढ़ के पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से पूर्व सभी कर्मचारी जो ड्यूटी में लगे हैं उनके नाम और मोबाइल नंबर और नविको का भी नाम एवं नंबर की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को बाढ़ के पूर्व संवेदनशील गांव के रास्तों को पूर्व में ही ठीक करने के निर्देश दिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने लाइफ जैकेट सहित बाढ़ के दौरान प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों का पूर्व में ही क्रास चेकिंग करते हुए खराब सामग्रियों को ठीक करने तथा आवश्यक होन...