हरदोई, सितम्बर 9 -- मल्लावां। राघोपुर-कन्नौज मार्ग पर मगराहा गांव के सामने खंती में भरे बाढ़ के पानी में गिरकर बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक और शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया। वहीं, मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। कन्नौज के ग्राम नेरा निवासी श्याम किशोर कटियार ने बताया कि आठ सितंबर को बेटा वीरू उर्फ बॉबी गांव के अतुल, सुमित, सोनू और आकाश के साथ मामा के घर मल्लावां गया था। वहां से बाइक से लौटते समय अनियंत्रित होकर मगराहा गांव के पास खाई में गिर गई, जिसमें बाढ़ का पानी भरा था। उसी पानी में गिरकर डूबने से बॉबी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक के भाई अतुल ने बताया कि वीरू उर्फ बॉबी चार भाइयों में तीसरे नंबर का और अविवाहित था। खेती किसानी करता था। वीरू अपन...