खगडि़या, अगस्त 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के बाढ़ के पानी से प्रभावित जिले के 32 स्कूलों में अगले 14 अगस्त तक बच्चों के पठन-पठन को शिक्षा विभाग ने स्थगित कर दिया है। साथ ही संबंधित स्कूलों के शिक्षक बीआरसी में योगदान देंगे। जहां से बीईओ द्वारा अन्य स्कूलों में इन शिक्षकों को पठन-पाठन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया जाएगा। जाहिर है कि बाढ़ के पानी से कई स्कूल परिसर में पानी घुस गया है। वहीं रास्ते में पानी है। ऐसे में छात्र हित व स्कूल के शिक्षकों के स्कूल आने व जाने में हो रही कठिनाई को देखते हुए बीईओ की रिपोर्ट पर यह निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड अंतर्गत के बाढ़ से प्रभावित 13 स्कूल शामिल हैं। जबकि गोगरी के छह स्कूल, परबत्ता के 12 स्कूल व बेलदौर के महज एक प्राइमरी स्कूल पश्चिमपार कैंजरी को बंद किया गया है। इधर सदर प्र...