मिर्जापुर, अगस्त 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कछवां के बजरडीहा गांव में रविवार की दोपहर बाढ़ के पानी में दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। जबकि तीसरा साथी मौके से भाग निकला। तीनों एक गड्ढे में एकत्रित बाढ़ के पानी में स्नान कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि तीसरा साथी मोबाइल से रील बना रहा था। कछवां थाना क्षेत्र के बजहां गांव निवासी 17 वर्षीय प्रीतम और इसी थाना क्षेत्र के प्रेम का पुरा निवासी 16 वर्षीय गणेश पुत्र रामसागर दोनों इंटर के छात्र थे। दोनों अपने एक अन्य मित्र संग दोपहर बारह बजे कछवां के बजरडीहा गांव पहुंचे। गांव में नहर के पास एक गड्ढे में बाढ़ का पानी एकत्रित था। तीनों उसी बाढ़ के पानी में स्नान के लिए उतरे। नहाते समय में प्रीतम और गणेश दोनों गहरे पानी मे...