बलिया, अगस्त 3 -- दलनछपरा, हिन्दुस्तान संवाद। बाढ़ के पानी में शनिवार को एक साथ चार शव मिले। इनमें तीन पुरुष और एक महिला की लाश थी। खबर मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय गांव से सटे बीएसटी बंधा से सटे रविवार को एक साथ चार शव बाढ़ के पानी में उतराये मिले। इसकी जानकारी होते ही लोगों में हलचल मच गयी। कुछ देर में ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। कुछ लोगों की सूचना पर पहुंची दोकटी पुलिस ने सभी शवों को बाहर निकलवाने के बाद पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। इसके बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो तीन शव पुरुष तथा एक महिला की लाश थी। लोगों का कहना है कि शव बाढ़ के पानी में कहीं और से बहक...