दरभंगा, अक्टूबर 13 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। पूर्वी अंचल के सपही निवासी बालेश्वर मुखिया का शव रविवार को एनडीआरएफ के तलाशी अभियान में मिल गया। शव मिलते ही शोकाकुल बालेश्वर के परिजनों का धैर्य टूटा गया। जानकारी के अनुसार अंचल प्रशासन की पहल पर रविवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम सेवका गांव पहुंची और गत 11 अक्टूबर को बाढ़ के पानी में डूबे बालेश्वर मुखिया की तलाशी शुरू की। बताया जा रहा है कि घंटों प्रयास के बाद टीम के सदस्यों ने शव को बरामद कर लिया। शव मिलते ही तिलकेश्वर थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि आपदा की संचिका संधारण के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता की राशि दी जाएगी। मालूम हो कि बालेश्वर मुखिया गत शनिवार को अपने गांव सपही से सेवका गांव जा रहे थे। बीच रास्ते ...