कटिहार, अक्टूबर 4 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर थाना क्षेत्र के केवाला पंचायत अंतर्गत रामचन्द्रपुर गांव के समीप बहियार में बाढ़ के पानी में डूबने से 62 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान रामचंद्रपुर निवासी के रूप में हुई है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि दोपहर को खेत देखने बहियार गया था। शौच करने के दौरान गहरे पानी मे पैर फिसल जाने के कारण बाढ़ पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी। घटनास्थल पर गांव के ही ग्रामीणों द्वारा हो -हल्ला करने पर पीड़ित परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद शव को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार अपने दल - बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचें। घटना की सूचना पाकर हल्का कर्मचारी मो नसीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ किय...