मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- रामगढ़वा। थाना क्षेत्र के शिव नगर सतपिपरा गांव स्थित चिमनी के पास लचका के समीप बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण दस वर्षीय बच्चे की मौत डूबने से हो गयी। घटना मंगलवार की दोपहर की है। डूबे हुए बच्चे की पहचान शिवनगर गांव निवासी विनोद ठाकुर के पुत्र नितेश ठाकुर के रूप में हुई है । शव की खोजबीन की जा रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त बच्चा अपने दोस्तो के साथ बाढ़ के पानी मे नहाने गया था । उसी दौरान घटना घटी। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच शव की खोज करने में जुटी मगर शव नहीं मिला । उसके बाद ग्रामीणों ने एनडीआरएफ के टीम को बुलाने की मांग करने लगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...