खगडि़या, जुलाई 18 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि बाढ़ के पानी में डूबकर एक किशोर की गुरुवार को मौत हो गई। मृत किशोर भरतखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सौढ़ दक्षिनी पंचायत के मथुरापुर वार्ड नंबर -15 गांव निवासी शंकर शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार बताया जा रहा है क घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, खगड़िया भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर गुलशन दियारा से घास लेकर अपना गांव लौट रहा था क इसी बीच रिंग बांध के पास बाढ़ के पानी में वह डूब गया क डूबने की घटना सुन लोगो की भीड़ बांध पर जुट गई क स्थानीय लोगो के सहयोग से किशोर को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो गयी थी क मौत की खबर परिजनों को मिलते ही परिजनो...