खगडि़या, जून 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बाढ़ के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नावों के ट्रैक करने के लिए इस बार प्रत्येक नावों में जीपीएस लगाएं जाएंगे। डीएम नवीन कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने जारी आदेश में कहा कि नावों में जीपीएस लगे रहने से नावों क ी रीयल टाईम मॉनिटरिंग संभव हो पाएगी। इसके साथ ही राहत कार्यो में भी पारदर्शिता एवं तत्परता बनी रहेगी। वहीं डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि वे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर, स्टॉक रेगुलेटर एवं ऑक्सीमीटर की उपलब्धता रहे। इसमें किसी भ्ीा प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहंी की जाएगी। वहीं जिले के एसडीओ, बीडीओ व सीओ को टीम गठिन करते हुए संभावित बाढ़ के पूर्व की तैयारी की गतिविधियां आयोजित करेंगे। वहीं सामुदायिक सहभागिता को बढ़ाने के भी अधिकारियों को निर्देश जारी कि...