अररिया, अक्टूबर 8 -- पीड़ितों को मुहैया कराया जा रहा है पॉलिथीन एवं सुखा राशन- सीओ नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में भीषण आंधी एवं तूफान से जहां सैकड़ो कच्चे एवं तीन के घर धराशाई हो गए वहीं नेपाल क्षेत्र में हुए भीषण बारिश के बाद नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र से बहने वाली सुरसर, खर्रा, गेरुआ, बलुआही आदि नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण आसपास के गांव में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नरपतगंज के बसमतिया, पथराहा, मानिकपुर, अंचरा, खैरा, रामघाट, गोड़राहा विशनपुर आदि पंचायत में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंधी तूफान के बाद से ही जहां नरपतगंज का समेत अंचल कर्मी क्षति का जायजा लेने में जुटे हुए है। वहीं चिह्नित कर पीड़ितों को पॉलिथीन एवं सुखा राशन पहुंचाया जा...